
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों का बकाया कर्ज माफ कर दिया है।
पिछले सप्ताह एक आतंकवादी हमले में पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। एसबीआई के मुताबिक इनमें से 23 सीआरपीएफ जवानों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था, जिसे बैंक ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। शहीद हुए सभी सीआरपीएफ जवान एसबीआई उपभोक्ता थे। उनका वेतन भी एसबीआई खाते में ही आता था।
बता दें कि इन खातों पर बैंक सभी रक्षा कर्मियों को 30-30 लाख रुपये का बीमा कवर भी देता है। शहीद जवानों के परिवारों को बीमा राशि जल्दी जारी करने को लेकर भी एसबीआई कदम उठा रहा है।
खबर के मुताबिक बैंक चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बेहद दुखद और पीड़ादायी है। एसबीआई ने उनके परिवारों को राहत देने के लिए एक छोटा सा कदम उठाया है। बैंक ने शहीदों के परिवारों के लिए एक यूपीआई भी बनाया है, ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सकें।
इस बीच बीएसई में एसबीआई का शेयर 259.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 260.50 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 264.15 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 3.80 रुपये या 1.46% की वृद्धि के साथ 263.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,35,252.76 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)
Add comment