
3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बाजार पूँजी वाले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढाँचा कोष (एनआईआईएफ) के साथ साझेदारी की है।
बैंक ने यह साझेदारी बुनियादी ढाँचा (इन्फ्रास्ट्रक्चर) परियोजनाओं के लिए पूँजी की उपलब्धता में तेजी लाने के लिए की है।
एसबीआई ने घोषणा की है कि समझौते में इक्विटी निवेश, प्रोजेक्ट फंडिंग, बॉन्ड फाइनेंसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सपोर्ट और ऑपरेटिंग एसेट के लिए वित्त व्यवस्था शामिल है। इस पहल से एसबीआई और एनआईआईएफ को परिचालन परियोजनाओं से पूँजी बनाने के अवसरों की समीक्षा करने में मदद मिलेगी।
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान एसबीआई ने अपनी विशेष परियोजना वित्त और संरचना व्यवसाय इकाई के माध्यम से 47 बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के लिए लगभग 51,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में एसबीआई का शेयर 361.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 362.50 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में बैंक का शेयर नीचे की तरफ 360.35 रुपये तक फिसला है।
करीब सवा 11 बजे एसबीआई के शेयरों में 0.55 रुपये या 0.15% की गिरावट के साथ 360.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,22,356.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 364.85 रुपये और 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2019)
Add comment