एसबीआई लाइफ (SBI Life) के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन शुक्रवार को करीब पौने 11 बजे तक 1.16 गुना ओवर ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया है।
एसबीआई लाइफ के आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.84 गुना, उच्च शुद्ध मूल्य व्यक्तिगत (एचएनआई) के हिस्से को 0.09 गुना, रिटेल खरीदारों के हिस्से को 0.46 गुना, कर्मियों के हिस्से को 0.45 गुना और शेयरधारकों के हिस्से 0.13 गुना तक सबस्क्राइब किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,226 करोड़ रुपये जुटाये हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साझे उद्यम एसबीआई लाइफ ने आईपीओ से 8,400 रुपये जुटाने के लिए 8.82 करोड़ शेयर जारी किये हैं, जिनमें से इसे 5,08,79,178 शेयरों के लिए गुरुवार शाम 5 बजे तक आवेदन मिले थे। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)
Add comment