भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह एक दायरे में अटका रहा और अंत में लगभग सपाट ही रहा, यानी हफ्ते भर में नफा-नुकसान बराबर रहा।
सेंसेक्स केवल 112 अंक या 0.2% बढ़ कर 57,124 पर और निफ्टी मात्र 19 अंक या 0.1% की बढ़त के साथ 17,004 पर बंद हुआ। दिसंबर महीने में भी अब तक इसी तरह एकदम सपाट रुख दिख रहा है। ऐसे में इस साल के अंतिम सप्ताह में निवेशकों को शेयर बाजार में किस तरह की रणनीति रखनी चाहिए? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2021)
Add comment