बाजार दिशाहीन और कमजोर, 22800 का स्तर दैनिक कारोबारियों के लिए अहम : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में कल सीमित दायरे में गतिविध के बीच निफ्टी 14 अंक और सेंसेक्स 29 अंकों की नरमी के साथ बंद हुए।