भारत-अमेरिका के बीच कारोबारी समझ बाजार के लिए होगी अच्छी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी में गैप-डाउन शुरुआत हुई, मगर निम्न स्तरों पर खरीदारी का रुझान आने से नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा। ये 8 सत्रों की लगातार गिरावट के बाद 30 अंक जोड़ कर 22960 (0.1%) की उछाल के साथ बंद हुआ।