आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज बुधवार 27 जनवरी को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- एनआईआईटी टेक (512) को 500.00-505 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 530 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 490.00 रुपये
- जेएसडब्ल्यू स्टील (1107) को 1079-1090 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 1135 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 1060 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2016)
Add comment