तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Health care) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने अल्ट्राटेक सीमेंट (3271.10) को अभी थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 3200 रुपये के बीच बना रहता है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 3355, 3385, 3411 3430 और 3455 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 3355 रुपये पर रखने की सलाह है।
उन्होंने कैडिला हेल्थ केयर (335.25) को भी अभी थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है और अगर यह शेयर 325 रुपये के स्तर के ऊपर बना रहता है तो इसमे हल्की गिरावट आने पर इसे और खरीदने और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने के लिए कहा है। सिमी ने इसके लिए 342, 346, 355 और 365 रुपये का लक्ष्य दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 319 रुपये पर होगा। सिमी ने अंबुजा सीमेंट के शेयर को फिर से खरीदने के लिए कहा है और अगर यह शेयर 215-214 रुपये के बीच बना रहता है तो इसमें गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 225, 228, 232 और 240 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 210 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)
Add comment