जब एक यूजर की परेशानी हल करने को नितिन कामथ ने खुद संभाली कमान, जानें पूरा मामला
ब्रोकिंग कंपनी जिरोधा और उसके एक ग्राहक के बीच हाल ही घटा एक दिलचस्प वाक्या हुआ, जिसके बाद कंपनी के सह-संस्थापक नितिन कामथ की तारीफ की जा रही है। हम कामथ और उनके एक यूजर के बीच की समस्या और समाधान की ओर आपका ध्यान खींचना चाहते हैं। मामला दिलचस्प है इसलिए जरा ध्यान से पढ़ियेगा।