एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एसकेएफ इंडिया (SKF India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 2,155.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 25% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में एसकेएफ इंडिया की प्रति शेयर आय (EPS) 67.33 रुपये होगी, जिस पर 32 रुपये के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 2,155 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एसकेएफ इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह सीसायुक्त धातु, सील, मेकाट्रॉनिक, ल्युब्रिकेशन सिस्टम और सेवाओं की आपूर्ति के अलावा इसमें तकनीकी समर्थन, रखरखाव और स्थिरता सेवओं, इंजीनियरिंग कंसल्टिंग और ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करती है। उत्पादन के मामले में एसकेएफ इंडिया के पुणे, बेंगलुरु और हरिद्वार में 6 अत्याधुनिक संयंत्र हैं। वहीं विश्व भर में एसकेएफ इंडिया 130 से अधिक देशों में मौजूद है, जिनमें इसका नेटवर्क करीब 17,000 वितरकों का है। कारोबार वृ्द्धि में बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए एसकेएफ इंडिया ने 90-100 करोड़ रुपये के पूँजीगत निवेश की योजना भी बनायी है। कंपनी माल भाड़ा अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न उत्पादों और समाधान प्रदान करती है।
ब्रोकिंग फर्म मे अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि एसकेएफ के रेलवे कारोबार में शानदार बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आमदनी में रेलवे कारोबार की हिस्सेदारी 7% रही, जबकि 2017 में अप्रैल-दिसंबर में यह बढ़ कर 10% हो गयी। कंपनी की बिक्री में रेलवे की हिस्सेदारी अगले 2 सालों में बढ़ कर 15-17% होने की संभावना है। साथ ही केंद्र सरकार के 'मैक इन इंडिया' कार्यक्रम से वैश्विक कंपनियाँ भारत में निवेश करेंगी, जिससे रेलवे में आने वाली नयी परियोजनाओं से कंपनी को लाभ मिलेगा।
वहीं एसकेएफ इंडिया के वित्तीय नतीजे देखें तो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसकी बिक्री 700.49 करोड़ रुपये रही। जबकि साल दर साल आधार पर इसी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ मार्जिन 420 आधार अंकों की बढ़त के साथ 17.6%, ऑपरेटिंग लाभ 38% बढ़ कर 123.02 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 32% अधिक 86.15 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment