पीरामल एंटरप्राइजेज ने पीरामल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण किया है।
इस अधिग्रहण के साथ ही पीरामल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन गयी है। बीएसई में पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार 23 मार्च 984.50 रुपये की तुलना में आज सोमवार को 983 रुपये पर खुले। यह शेयर 989.55 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 976.45 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.15 बजे कंपनी के शेयर 3.70 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 980.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 16,987.55 करोड़ रुपये है। 20 मई 2015 को यह शेयर 1043 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 805 रुपये का रहा था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment