इप्का लैब को इस साल के क्लिनिकल ट्रायल परिणाम वर्ग में क्लिनिकल और अनुसंधान उत्कृष्टता (केयर) पुरस्कार मिला है।
कंपनी को यह पुरस्कार अपने क्लिनिकल ट्रायल 24 घंटे की रक्तचाप की निगरानी द्वारा क्लोरथालिडोन और हाइड्रोक्लोरोथियाजिड के कम खुराक की प्रभावकारिता के लिए दिया गया है। यह ग्लोबल पुरस्कार दवा क्षेत्र में सबसे बड़ी प्रकाशक इनफॉर्मा द्वारा आयोजित किया गया था। कंपनी का यह क्लिनिकल ट्रायल अमेरिका कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में फरवरी 2016 में प्रकाशित हुआ था। बीएसई में इप्का लैब के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 503.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 493 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 0.04 की हल्की बढ़त के साथ 496.45 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 6262.68 करो़ड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment