वार्षिक आधार पर अतुल (Atul) का लाभ बढ़ा है, जबकि कंपनी की आय में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आय 2,666.64 करोड़ रुपये रही थी जो वित्त वर्ष 2015-16 में घट कर 2,632.15 करोड़ रुपये रह गयी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी का लाभ 240.65 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 269.32 करोड़ रुपये रह गया है।
बीएसई में अतुल का शेयर गुरुवार के 1,832.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 1,833.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा तीन बजे कंपनी के शेयर में 35.00 रुपये (1.91%) की गिरावट के साथ 1,797.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment