वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में मंगलम सीमेंट का लाभ 418.01% बढ़ कर 14.09 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 2.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आय 238.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.65% घट कर 215.61 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 16.08% घट कर 190.74 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 20.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल यानी मार्च 2015 के अंत में कंपनी को 17.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वहीं कंपनी की आय भी 921.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.51% घट तक 841.76 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में मंगलम सीमेंट के शेयर आज बूधवार को बढ़त के साथ 267.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 283.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 262 रुपये तक फिसला। बाजार बंद होने पर यह शेयर 5.70 रुपये या 2.15% की बढ़त के साथ 271 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment