इप्का लैब ने वित्त 2015-16 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।
चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ दो गुना बढ़ कर 37.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 16.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 641.75 करोड़ रुपये से 1.32% घट कर 633.27 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 256.11 करोड़ रुपये से 64.29% घट कर 91.45 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की आय 3,120.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.02% घट कर 2,838.92 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में इप्का के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 439.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 460 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 426 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 3.20 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 432.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment