तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद जीएम ब्रेवरीज के शेयर में गुरुवार सुबह से ही गिरावट है।
कंपनी के शेयर पिछले बंद स्तर 616.20 रुपये के मुकाबले आज गुरुवार को 24.7 रुपये की कमजोरी के साथ 591.50 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.55 बजे कंपनी के शेयर 25.10 रुपये या 4.07% की गिरावट के साथ 591.10 रुपये पर चल रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में जीएम ब्रेवरीज का लाभ 20.83% घट कर 12.58 करोड़ हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही कंपनी को 15.89 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 81.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.64% बढ़ कर 89.05 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 15.9 करोड़ रुपये से घट कर 12.6 करोड़ रुपये हो गया है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)
Add comment