सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर (Sadbhav Infrastructure) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एनएचडीपी IV के अंतर्गत हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर कर्नाटक में दो/चार लेन के लिए बीआरटी टाइगर रिजर्व बाउंड्री से एनएच-209 के बैंगलोर सेक्शन के लिए मिला है।
शुक्रवार को बीएसई में सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 1.35 रुपये या 1.31% की गिरावट के साथ 1,119.10 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 104.10 रुपये पर खुला और 107.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर यह 101.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 112.25 रुपये और निचला स्तर 66.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment