
बायोकॉन (Biocon) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वित्त वर्ष की समान अवधि में बायोकॉन के लाभ में 34.5% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 123.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 166.6 करोड़ रुपये रहा है। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 813.9 करोड़ रुपये से 20.7% बढ़ कर 982.4 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कल शाम करीब 7 बजे अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिसका सकारात्मक कंपनी के शेयर पर आज साफ दिख रहा है।
बीएसई में बायोकॉन का शेयर गुरुवार के 701.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 719.80 रुपये पर खुला है। करीब 3 बजे बायोकॉन का शेयर 95.60 रुपये या 13.63% की बढ़त के साथ 797.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बायोकॉन के शेयर का उच्च स्तर 803.85 रुपये और निचला स्तर 396.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2016)
Add comment