
डीबी कॉर्प (DB Corp) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 105.02 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 64.30 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच डीबी कॉर्प की आमदनी 481.20 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 574.50 करोड़ रुपये रही। इस तरह कंपनी की आमदनी में 19.38% और लाभ में 61.66% की बढ़त हुई।
बीएसई में डीबी कॉर्प का शेयर शुक्रवार को 0.65 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 406.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 414.00 रुपये और निचला स्तर 286.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)
Add comment