रैलीज इंडिया (Rallis India) के तिमाही लाभ में 310.94% की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 42.39 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले कंपनी का लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 174.20 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 438.72 करोड़ रुपये से 7.04% बढ़ कर 469.61 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में रैलीज इंडिया का शेयर शुक्रवार के 209.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 220.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे रैलीज इंडिया का शेयर 10.85 रुपये या 5.19% की बढ़त के साथ 220.00 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 239.70 रुपये और निचला स्तर 142.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment