
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में फेडरल बैंक (Federal Bank) के लाभ में 18.33% की बढ़त हुई है।
लाभ के अलावा बैंक की आमदनी में भी 6.82% बढ़त हुई है। बैंक का लाभ 141.39 करोड़ रुपये से बढ़ कर 167.31 करोड़ रुपये और आमदनी 2,107.09 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,250.81 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार के 63.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 65.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 3 बजे फेडरल बैंक का शेयर 2.00 रुपये या 3.13% की बढ़त के साथ 66.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 70.50 रुपये और निचला स्तर 41.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment