
भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 756.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 442.4 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। इस तरह कंपनी के लाभ में 70.93% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी की आमदनी 1,408 करोड़ रुपये से 4.31% बढ़ कर 1,468.7 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर मंगलवार के 362.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 364.80 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे भारती इन्फ्राटेल का शेयर 2.10 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 364.50 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में भारती इन्फ्राटेल के शेयर का उच्च स्तर 500.00 रुपये और निचला स्तर 302.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment