बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 537.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में कंपनी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 467 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। इस तरह कंपनी के लाभ में 15.1% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी की आमदनी 2,212 करोड़ रुपये से 31.7% बढ़ कर 2,912 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर मंगलवार के 2,727.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 2,720.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.10 बजे कंपनी का शेयर 93.85 रुपये या 3.44% की कमजोरी के साथ 2,633.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 2,781.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,575.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment