सीएट (CEAT) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 के समान समय में कंपनी का लाभ 14.5% घटने के साथ ही इसकी आमदनी में भी 3.9% की गिरावट हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ और आमदनी क्रमश: 121.8 करोड़ रुपये और 1,414.7 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ और आमदनी घट कर 104.1 करोड़ रुपये और 1,470.3 करोड़ रुपये रह गये।
सीएट का लाभ और आमदनी घटने से इसके शेयर में भी गिरावट हुई है। बीएसई में सीएट का शेयर गुरुवार के 883.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 874.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 18.45 रुपये या 2.09% की गिरावट के साथ 865.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment