
पीवीआर (PVR) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आमदनी में 18.02% की बढ़त और लाभ में 1.60% की गिरावट हुई है। कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 43.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो घट कर 42.81 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच पीवीआर की आमदनी 488.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 576.58 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में पीवीआर का शेयर गुरुवार के 1,142.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 1,146.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान पीवीआर का शेयर भाव 1,169.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 2.20 रुपये या 0.19% की मामूली बढ़त के साथ 1,145.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment