लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के तिमाही लाभ में 45.5% की बढ़त हुई है।
कंपनी के लाभ में बढ़त के साथ-साथ इसकी आमदनी में भी 9.07% की बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ और आमदनी क्रमश: 418.9 करोड़ रुपये और 20,331.51 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ और आमदनी बढ़ कर 609.6 करोड़ रुपये और 22,176.22 करोड़ रुपये रहे।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,576.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,589.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर भाव 1,594.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 18.95 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 1,558.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment