
यस बैंक (Yes Bank) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी के लाभ में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 32.76% और आमदनी में 25.43% की बढ़त हुई है। कंपनी का मुनाफा 551.20 करोड़ रुपये से बढ़ कर 731.80 करोड़ रुपये और आमदनी 3,797.02 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,762.83 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में यस बैंक का शेयर शुक्रवार के 1,217.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,220.00 रुपये पर खुला और 1,234.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 4.25 रुपये या 0.35% की बढ़त के साथ 1,221.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment