
बाटा इंडिया के शेयर में गुरुवार सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है।
कमजोर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 44.01% घट कर 50.49 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 90.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 692.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.01% घट कर 685.69 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में बाटा इंडिया के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 561.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 520.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 23.30 रुपये या 4.21% की कमजोरी के साथ 529.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment