मोन्सेैंटो इंडिया ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.85% घट कर 56.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 62.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 266.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.76% घट कर 242.71 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में मोन्सैंटो इंडिया के शेयर आज गुरुवार को 66.15 रुपये या 2.96% की बढ़त के साथ 2,299.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,360.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,254 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 3855.72 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment