पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) का लाभ 12.95% घटा है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 25.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की इसी अवधि में कंपनी को 22.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी में 5.50% की वृद्धि हुई और यह 435.28 करोड़ रुपये से बढ़ कर 459.23 करोड़ रही।
आज बीएसई में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार के 164.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 164.05 रुपये पर खुला और 177.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 159.75 रुपये रहा। अंत में ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का शेयर 2.35 रुपये या 1.42% की बढ़त के साथ 167.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment