
भारत फोर्ज ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 37.71% घट कर 122.06 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 195.97 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय बी 1215.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.18% घट कर 982.67 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में भारत फोर्ज के शेयर आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 724 रुपये पर खुले। पूर्वाह्नन करीब 11.05 बजे कंपनी के शेयर 36.30 रुपये या 5.02% की बढ़त के साथ 759.80 रुपये पर चल रहा है। 24 जून 2016 को यह शेयर 686.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,292.50 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment