तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में थॉमस कुक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50.89% बढ़ कर 59.86 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 39.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 1,519.78 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ 62.92% कर 2,476.13 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में यह शेयर गुरुवार के 196.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 202.10 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 6.40 रुपये या 3.25% की बढ़त के साथ 203.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment