लक्ष्मी मशीन (Lakshmi Machine) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी की आमदनी में 10.49% और लाभ में 23.32% की गिरावट हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 43.21 करोड़ रुपये से घट कर 33.13 करोड़ रुपये और आमदनी 622.95 करोड़ रुपये से घट कर 557.57 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में लक्ष्मी मशीन का शेयर 3,774.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,792.00 रुपये पर खुला। कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित होते ही इसमें गिरावट शुरू हो गयी और यह लाल निशान पर पहुँच गया। कारोबार के अंतिम समय में कंपनी के शेयर में 79.90 रुपये या 2.12% की कमजोरी के साथ 3,695.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 4,199.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 3,050.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment