वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में रूबी मिल्स (Ruby Mills) का लाभ 55.4% बढ़ा है।
कंपनी को 5.6 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 7.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस बीच कंपनी की आमदनी में भी 8.2% की बढ़त हुई। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी 56.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 52.6 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में शुक्रवार को रूबी मिल्स का शेयर 1.70 रुपये (0.44%) की बढ़त के साथ 390.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 453.00 रुपये और निचला स्तर 155.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment