सालाना आधार पर पॉली मेडिक्योर (Poly Medicare) के तिमाही लाभ में 29.6% की बढ़त हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 9.8 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 12.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की आमदनी में भी 7.8% की बढ़त हुई है और यह 95.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 102.7 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में पॉली मेडिक्योर के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर सोमवार के 409.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 418.50 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 475.00 रुपये और निचला स्तर 238.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment