
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टेस्टी बाइट (Tasty Bite) के लाभ में 154.54% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 2.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5.6 करोड़ रुपये हो गया। इसी दौरान कंपनी की आमदनी में भी 51.8% की बढ़त हुई है। टेस्टी बाइट की आमदनी 38.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 58.9 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में टेस्टी बाइट के शेयर ने आज जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर सोमवार के 2,988.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 3,144.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे टेस्टी बाइट का शेयर 73.25 रुपये या 2.45% की बढ़त के साथ 3,062.05 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment