मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ चार गुना बढ़ कर 107.12 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 24.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 40.19 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़ कर 131.90 करोड़ रुपये हो गयी है। इस समान अवधि में कंपनी का एबिटा 25.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 107.5 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 63.8% से बढ़ कर 81.6% हो गया है। हालाँकि बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद भी बीएसई में मैक्स फाइनेंशियल के शेयर में गिरावट है। कंपनी के शेयर सोमवार 542.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 524 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.05 बजे कंपनी के शेयर 4.65 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 537.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment