
सनशील्ड केमिकल्स (Sunshield Chemicals) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 0.86 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 0.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी में 24.73% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी 35.09 करोड़ रुपये से बढ़ कर 43.77 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में सनशील्ड केमिकल्स का शेयर सोमवार के 410.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 421.95 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ शुरुआत करने के बावजूद आज सनशील्ड केमिकल्स के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। करीब सवा 1 बजे सनशील्ड केमिकल्स का शेयर 20.00 रुपये या 4.88% की कमजोरी के साथ 390.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment