
स्टीलकास्ट (Steelcast) के घाटे और आमदनी में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी में 8.93% की कमी आयी है। कंपनी का घाटा 1.99 करोड़ रुपये से घट कर 0.98 करोड़ रुपये और आमदनी 30.88 करोड़ रुपये से घट कर 28.12 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में स्टीलकास्ट का शेयर सोमवार के 74.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 75.00 रुपये पर खुला। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद स्टीलकास्ट का शेयर शुरुआती कारोबार 73.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत स्टीलकास्ट का शेयर 0.40 रुपये या 0.54% की मामूली बढ़त के साथ 75.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment