वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का लाभ 13% बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 267 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 303 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 8,915 करोड़ रुपये से 16% बढ़ कर 10,352 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर मंगलवार के 352.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 355.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 35.25 रुपये या 10.00% की बढ़त के साथ 317.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment