वित्त वर्ष 201-17 की पहली तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 44% घट कर 365 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 649 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में सिप्ला की आय 6.4 फीसदी घटकर 3594 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सिप्ला की आय 3838.5 करोड़ रुपये रही थी। इस समान अवधि में कंपनी की आय 6% घट कर 3,594 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,838 करोड़ रुपये हो गयी है। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1055 करोड़ रुपये से 42% घट कर 611 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में सिप्ला का एबिटडा मार्जिन 27.5% से घटकर 17% हो गया है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में सिप्ला का टैक्स खर्च 241.8 करोड़ रुपये से घट कर 70.8 करोड़ रुपये हो गया है। पहली तिमाही में सिप्ला की अन्य आय 50.5 करोड़ रुपये से घट कर 25.2 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में सिप्ला के शेयर शुक्रवार को 6.60 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 516.65 रुपये पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2016)
Add comment