
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद रिलायंस कैपिटल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016- 17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 2.9% बढ़ कर 207 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी 2470 करोड़ रुपये से 48.29% बढ़ कर 3663 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 438.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 463.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 436.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर 23.35 रुपये या 5.35% की मजबूती के साथ 460 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment