खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें इंडसइंड बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल्स, ल्युपिन, यस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
इंडसइंड बैंक : बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1,43,330 शेयरों का आवंटन किया है।
जीओएल ऑफशोर : कंपनी ने 4,09,87,704 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
वर्धमान टेक्सटाइल्स : कंपनी के लाभ में 24.16% और आमदनी में 2.11% की बढ़त हुई है।
ल्युपिन : ल्युपिन की सहायक कंपनी जेविस फार्मा को यूएसएफडीए से जयवॉक्स टैबलेट 600 एमजी के जेनरिक संस्करण लाइनजोलिड 600 एमजी की बिक्री की अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
यस बैंक : यस बैंक ने 2020 तक अपने उपभोक्ताओं की संख्या को बढ़ा कर 50 लाख करने का लक्ष्य रखा है।
सनफ्लैग आयरन : कंपनी के कर्मचारी बेलगाँव केपिटिटव कोयले की खान में 19 अगस्त 2016 से हड़ताल पर हैं।
रैमको सिस्टम्स : रैमको सिस्टम्स की सिंगापुर में स्थित सहायक कंपनी को शीर्ष 5 सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांडों में से एक से ठेका मिला है।
आईडीबीआई बैंक : आईडीबीआई बैंक 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के बॉंड जारी करेगा।
एक्सप्रो इंडिया : कंपनी ने फरीदाबाद इकाई में उत्पादन निलंबित कर दिया है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment