
श्रीकलाहस्ति पाइप्स ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 24.44% बढ़ कर 42.97 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल में 34.53 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 255.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.13% बढ़ कर 279.22 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में श्रीकलाहस्ति पाइप्स के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 326.50 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह शेयर 331.65 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 294.30 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.17 बजे कंपनी के शेयर 24.10 रुपये या 7.43% की कमजोरी के साथ 300.25 रुपये पर चल रहा है। 26 जुलाई 2016 को यह शेयर 356 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। 26 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 184.40 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment