भारत की सबसे बड़ी रियल्टी फर्म डीएलएफ के तिमाही लाभ में वृद्धि हुई हैंं। कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी पीवीआर को सिनेमा व्यापार की बिक्री के कारण हुई है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 107.69% बढ़ कर 261.42 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 125.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि ऑपरेशन आय 2,388.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 22% घट कर 1867.46 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की कुल आय भी 2520.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.62% घट कर 2025.58 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में डीएलएफ के शेयर सोमवार के 158.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को गिरावट के साथ 157.40 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.36 बजे कंपनी के शेयर 1.85 रुपये या 1.17% की बढ़त के साथ 160.15 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 28,239.89 करोड़ रुपये है। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 169.60 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 72.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment