पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में हुए घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बन्नारी अम्मान (Bannari Amman) को लाभ हुआ है।
कंपनी को 60.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार 20.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। मगर इस अवधि में बन्नारी अम्मान की आमदनी में 1.6% की कमी आयी है। कंपनी की आमदनी 378.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 373.00 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में बन्नारी अम्मान का शेयर सोमवार के 1,882.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,900.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 1,930.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 27.85 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 1,900.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 2,242.25 रुपये और निचला स्तर 575.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment