कंज्यूमर ड्यूरेबल्स फर्म व्हर्लपूल इंडिया के लाभ में बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 25.94% बढ़ कर 121.95 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 96.83 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की नेट बिक्री भी 1168.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.13% बढ़ कर 1356.88 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की कुल आय 120.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.14% बढ़ कर 140.62 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में व्हर्लपूल इंडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 959.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 975 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 942.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.17 बजे कंपनी के शेयर 8 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 946.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 12109.74 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment