फ्यूचर रिटेल को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 70.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 86.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 410.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3979.68 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार कंपनी की बिक्री भी 409.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3891.51 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में फ्यूचर रिटेल के शेयर मंगलवार को 3.65 रुपये या 2.27% की गिरावट के साथ 157 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 163.50 रुपये ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 152.65 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 911.83 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment