एमओआईएल (MOIL) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने मैंगनीज अयस्क के विभिन्न वर्गों के दाम में वृद्धि/सुनिश्चित किये हैं।
कंपनी ने 45% या इससे अधिक एमएन कंटेंट वाली अयस्क की फेरो ग्रेड्स के दाम में 25%, 45% से कम एमएन कंटेंट वाली अयस्क की फेरो ग्रेड्स के दाम में 20%, एसएमजीआर (एमएन 30%) और एसएमजीआर लॉ (एमएन 25%) के वर्गों के दाम में 15% की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कंपनी द्वारा फाइंस के सभी वर्गों और सभी केमिकल वर्गों की अयस्कों के दामों में 15-15% की वृद्धि की गयी है।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर गुरुवार के 250.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 249.75 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे तक लाल रेखा से सटे रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और यह 284.10 रुपये तक ऊपर चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 19.95 रुपये या 7.98% की शानदार तेजी के साथ 270.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment