
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डीएस कुलकर्णी (DS Kulkarni) का लाभ 81.34% घटा है।
इस बीच कंपनी की आमदनी में भी 39.63% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ 11.42 करोड़ रुपये से घट कर 2.13 करोड़ रुपये और आमदनी 133.71 करोड़ रुपये से घट कर 80.71 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में शुक्रवार को डीएस कुलकर्णीका शेयर 0.60 रुपये या 0.85% की हल्की बढ़त के साथ 71.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 126.30 रुपये और निचला स्तर 62.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment